बेरोजगारी एवं आर्थिक समस्या का समाधान
सभी जनसाधारण को मेरा हार्दिक अभिनन्दन के साथ शुभकामनायें । मैं S.Anant Eaglet, Managing Trustee-cum-Secretary, Assorted International Assistance Centre (AIAC) Odisha, India.
जनमंगल कि कामना के लिए सभी से मेरा आव्हान है कि यदि हम सभी एकता रूपी माला में पिरोकर एकता को लाएंगे तब अपने चारों ओर नजर आने वाले बुरी समय, बेरोजगारी समस्या, आर्थिक समस्या एवं अनेक असुविधाओं को कुछ हद तक कम कर पाएंगे । आज के इस समय में हर एक व्यक्ति चाहे वो अमीर हो या गरीब हर प्रकार कि सुविधा होते हुए भी असुविधा का शिकार होते हैं । जिसके कारण वे उपायविहीन होकर कई बार गलत रास्ते (Suicide) अपना लेते हैं । जो कि जघन्य अक्षम्यणीय पाप या कायरता हैं ।
इसलिए हमने उन सभी असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक Charitable (दया-अनुकम्पा) का अनुष्ठान संगठित किये हैं । इस अनुष्ठान का मुख्य उद्देश्य है असुविधाओं एवं अभावो से ग्रसित लोगों को सहायता राशि दिलाना । यह सहायता राशि के लिए हमें देश और विदेश में रहने वाले प्रतिष्ठित लोगों के साथ Funding Agency एवं कुछ AIAC Associates को विनती किया जाएगा । मगर यह मुख्यत: AIAC - MBS (Multi Bread Sector) के द्वारा कोशिश जारी है । विस्तृत जानकारी RD Account Book (Reimburse Digital-cum-Non-Banking Account Book) के 7/30, 8/30, 9/30, 10/30, 28/30 पन्नो में 10 प्रकार कि सेवाओं का वर्णन है । जैसे:- स्वास्थ्य प्रति जागरूकता, प्रशासनिक सहायता, आत्मनियुक्ति सहायता, पौष्टिक आहार एवं बल प्रदायक पेय, खरीदी-बिक्री, RME, EAF, Conditional Insurance सहायता, साक्षरता पर अनुदान राशि सहायता, NRCF etc. आप सभी सज्जनो से हमारा अनुरोध है कि आप इस माला रूपी Triple Development Package (TDP) में शामिल होकर एक हो जाये केवल जरुरतमंद लोगों को कुछ सहायता राशि दिलाने के लिए एवं खुद पाने के लिए । हमारा मुख्य कर्त्तव्य है विशेष कर वे लोग जो अधिक आर्थिक समस्या से संघर्ष कर रहे हैं या बेरोजगार है उनकी अपना चाहतके हिसाबसे रोजगार दिलाना है TDP के आधार पर । तब उनकी इस समस्याओं का समाधान के लिए हमने चार स्तरीय आर्थिक सहायता तैयार कि है । 1. Admin Fund, 2. RDS, 3. EAF, 4. NRCF
Admin Fund (Administrative Fund) :
इस Admin Fund में निम्न लिखित लोग लाभान्वित हो सकते है ।
- जो किसी भी प्रकार के कार्य के योग्य न हो, 2. जो निरंतर बिमार रहता है, 3. अंत्येष्टि क्रिया के लिए सहायता, 4. मासिक वेतन समय पर नहीं मिलता है, 5. अचानक घर पर मेहमानो का आगमन हो, 6. स्वयं के व्यापार को और विस्तृत करना है या आत्म नियुक्ति पाना है, 7. देश-विदेश के दर्शनीय या किसी तीर्थस्थान का दर्शन करना है, 8. कोई भी भर्ती (Admission) के लिए, 9. रोजी रोटी के लिए व्याकुल हो जाने पर । इन सभी कारणो पर 500 रु. से लेकर 150000 रु. तक उनके सामर्थ्य के हिसाब से बिना ब्याज के केवल शर्तो पर ही दिया जायेगा। (RD Account Book: 7/30, 9/30)
RDS (Reimburse Digital Support) :
यह आर्थिक सहायता Normal Mode, Super Mode एवं Growth Mode पर बिना लौटाये दी जाएगी (RD Account Book: 8/30)
EAF (Emergency Assistance Fund) :
इस प्रकार कि आर्थिक सहायता बिना किसी ब्याज के और 50% छूट पर दिया जायेगा (RD Account Book: 12/30)
NRCF (Non-Refundable Charity Fund) :
यह सहायता निम्नलिखित लोगों को मिल सकती है ।
अचानक हताहत हुए व्यक्ति, अनाथ , विकलांग, पागल, कोढ़ी, भिखारी, अत्यंत गरीब, लावारिस, किन्नर, विधवा, असहाय वृद्ध/वृद्धा, गरीब मेधावी छात्र/छात्रा (RD Account Book: 10/30)
इसलिए सभी शहरांचल/ग्रामांचल के समस्त भद्र विशेष तथा छोटे बड़े, एक विशाल रूप में हमारे साथ संबन्धित होकर एक आपातकालीन आर्थिक सहायता केंद्र खोलने के लिए अपने अंचल का Chairperson एवं Sarpanch के Trust संबन्धि प्रतिनिधि से संपर्क कर अपना Health checkup/Health Report Number, RD Account Book and Other Services के बावत में 750 रु. का एक Reimburse Digital Account Online पर क्रय कर Enrolment हो सकते हैं एवं एक Uniting Group बना कर अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं ।
वि.द्र: सभी Chairperson & Sarpanch से हमारा विशेष निवेदन है कि वे सहृदय अपना बहुमूल्य समय निकाल कर यह सब लागू करने के लिए AIAC Office को contact कर सकते हैं ।
संपर्क करे - Call या Message के साथ Mob.No.7894391346 / 8280509071 पर ।